मंगलवार, 8 जुलाई 2014

अच्छे दिन कब आयेंगे....

' परिवर्तन संसार का नियम है ' - सुनते रहे है बचपन से, और देखते भी। महसूस करना  भी इसी कड़ी का हिस्सा है। पिछले तीन महीनों में सभी स्तरों पर काफी परिवर्तन आया है। सबसे पहले तो देश में सत्ता का परिवर्तन हुआ। 'अच्छे दिन' लाने वाले चुके है। ' अबकी बार, मोदी सरकार' का नारा लगाने वाले मोदी सरकार बनते देख चुके है। महंगाई, भ्रष्टाचार से तंग चुकी जनता ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को चलता किया और उसकी जगह भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को सत्ता में ला दिया। देखने में ये बाहरी बदलाव लग रहा है, लेकिन बदल कुछ नहीं रहा है। महंगाई जस की तस बनीं हुई है। नई सरकार कहती है- पुरानी सरकार ने इन नीतियों को हरी झंडी दे दी थी, सो हम लागू कर रहे है। कल पेश हुए रेल बजट में भी कोई खास दम नहीं था। किराया भाड़ा 28 जून को ही बढ़ा दिया गया था, सो ये भाड़ा- इस बजट का हिस्सा नहीं बन सका। एक तरह से केंद्र में भाजपा की सरकार- कांग्रेस सरकार की स्थानापन्न है। खैर, इतनी जल्दी अच्छे दिन की उम्मीद करना भी बेमानी होगी। अभी आम बजट भी पेश होेने वाला है। महंगाई और भ्रष्टाचार से पहले ही अर्थव्यस्था पूरी तरह से टूटी हुई है। इसे पटरी पर लाने के लिए बिटर पिल्स की जरूरत है, और इस बिटर पिल्स को खाएगा कौन? आम जनता। और इस पर ऐश कौन करेगा- ये जनता भलीभांति जानती है। जनता ये भी जानती है, हर हाल में उसे ही महंगाई का बोझ सहना है, हर हाल में उसे ही भुगतना है। उसके लिए कोई परिवर्तन नहीं आया है। पहले भी महंगाई थी, अब भी महंगाई है। किसी ना किसी रूप में आम जनता को अपना जीवन जीना है, ये संसार में उसके रहने का नियम है। भले परिवर्तन हो या ना हो- अपना अस्तित्व बनाए ऱखने के लिए आम जनता को मेहनत करना पड़ता है- ये संसार का नियम है। (0211)

रविवार, 23 मार्च 2014

दो साल में हुए नक्सली हमले

-- 11 मार्च 2014: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की जिरम घाटी में माओवादी हमले में 15 जवानशहीद हुए जवानों में 11 सीआरपीएफ के और चार राज्य पुलिस के जवान हैं। इनके अलावा एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हुई है।
-- 28 फरवरी 2014:  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ में 6 पुलिसकर्मी शहीद

-- 9 फरवरी 2014: छत्तीसगढ़ के सुकमा में बारूदी सुरंग हमले में सीआरपीएफ के दो अधिकारी शहीद और 12 जवान घायल

-- 25 मई 2013 : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर हमले में कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा और नंदकुमार पटेल समेत 25 लोगों की मौत, 19 अन्य घायल

-- 18 मई 2013: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक मुठभेड़ में एक जवान और 8 ग्रामीणों की मौत

-- 12 मई 2013: छत्तीसगढ़ में जगदलपुर में दूरदर्शन केंद्र पर हमले में 3 पुलिसकर्मी शहीद

-- 18 अक्टूबर 2012: बिहार के गया जिले में बारूदी सुरंग हमले और गोलीबारी में सीआरपीएफ के 6 जवान शहीद और डिप्टी कमांडेंट सहित 8 पुलिसकर्मी घायल

-- 13 मई 2012: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के संयंत्र के पास नक्सली मुठभेड़ में सीआईएसएफ के 6 जवान शहीद

-- 21 अप्रैल 2012:  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कलेक्टर के अपहरण के दौरान 2 पुलिसकर्मी शहीद

-- 20 अप्रैल 2012: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बारूदी सुरंग धमाके में तीन लोगों की मौत, भाजपा विधायक और कलेक्टर बाल-बाल बचे

-- 14 मार्च 2012: छत्तीसगढ़ के कांकेड़ में बारूदी सुरंग धमाके में सीमा सुरक्षा बल के 4 जवान