शनिवार, 28 नवंबर 2009

कैट की परीक्षा को पहले ही दिन देना पड़ा टेस्ट

देश में पहली बार कंप्यूटर ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी कैट शुरू तो हुयी, लेकिन सर्वर में ओवरलोडिंग के कारण पहले दिन की पहले सत्र की परीक्षा में बाधा देखने को मिली. पहली बात तो जब हमारे यहाँ किसी परीक्षा का परिणाम देखने की बात हो या परीक्षा सम्बन्धी ऑनलाइन फॉर्म भरने की बात होती है, तब भी छात्रों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहाँ तो पूरी एक परीक्षा देने की बात है.

भारतीय प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा में दो लाख चालीस हज़ार छात्र भाग ले रहे है. यह परीक्षा अमेरिका की एक कंपनी करा रही है. प्रोमीट्रीक नाम की कंपनी दस दिनों तक इस परीक्षा को कराएगी. पहले दिन ही जब यह आलम है, तो आगे क्या होता है, इसे देखते जाईयें. निश्चय ही ऑनलाइन परीक्षा कराकर हम एक कदम आगे हो रहे हैं, लेकिन उन छात्रों का क्या जो की कंप्यूटर से या तो परिचित नहीं हुए है या नए नए हैं इसे सीखने वाले. उनके लिए तो छोडिये, उन छात्रों को भी परीक्षा देने में समस्या आ रही थी, जो दिन भर कंप्यूटर पर डंटे रहते है. इसके लिए कम से कम एक माक टेस्ट होना चाहिए था.

पहले दिन पहले सत्र में जिन छात्रों ने परीक्षा दी हैं और उनके केंद्र पर सर्वर में किसी तरह की गड़बड़ी आयी है, तो अब इस बात पर यह निर्भर करता है कि उनके दिए गए जवाब रिकावर हो पाते है की नहीं. साथ ही साथ पहली बार हो रहे ऐसे टेस्ट को भी कई टेस्ट से गुजरना होगा.

कोई टिप्पणी नहीं: