शनिवार, 23 फ़रवरी 2008

"तमाशबीन" शब्द का सही अर्थ क्या हैं?

तमाशबीन बनी देखती रही पुलिस
यह स्लग आज दोपहर बारह बजे देश के सबसे तेज कहे जाने वाले समाचार चैनल 'आज तक' पर बिहार के हाजीपुर की घटना के संदर्भ में बार बार दिखाया जा रहा था. पुलिस के सामने एक आरोपी युवक को पीट पीट कर अधमरा करने के फूटेज भी दिखाये जा रहे थे.
बाद में समय चैनल ने भी इसी शीर्षक का उपयोग अपने न्यूज फ्लैश में भी किया.
पुलिस तमाशा तो देखती रही, लेकिन क्या वह वाकई में तमाशबीन थी या तमाशाई? कॉलेज में पढने के क्रम में एक शिक्षक ने तमाशबीन शब्द पर जोर देते हुये कहा था कि इसका अर्थ कोठे पर जाने वाला होता हैं, सही शब्द हैं तमाशाई.
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इस शब्द का धडल्ले से उपयोग हो रहा हैं. बी.बी.सी. हिन्दी की साइट पर भी इस शब्द का प्रयोग अँग्रेजी के ऑनलुकर या स्पेक्टेटर के रूप में होता हैं.क्या यह इस शब्द का सही अर्थ हैं या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हमारे लिये नई शब्दावली गढ रहा हैं?

कोई टिप्पणी नहीं: